top hindi blogs

Copyright

Copyright © 2025 "मंथन"(https://www.shubhrvastravita.com) .All rights reserved.

मंगलवार, 21 जनवरी 2025

“क्षणिकाएँ”

समय रहते मोह भंग का

अहसास 

हो जाना अच्छी बात है  इससे 

शेष सफ़र

तय करने में आसानी रहेगी 

आख़िरकार ..,

 मंज़िल पाने का लक्ष्य भी तो

 जन्म के साथ ही

 तय हो जाया करता है 


*

तथ्य चाहे जो भी रहे हो 

सत्य का शाश्वत होना

जग ज़ाहिर सी बात है

 फिर भी.., न जाने क्यों ..?

इस फ़लसफ़े को 

नज़रअंदाज़ कर के

जीने की राह..,

आसान हो जाया करती है 


*

बुधवार, 1 जनवरी 2025

त्रिवेणी ( समय )

जीवन की राहों में कड़वी निम्बौरियाँ ही नहीं होती

 मीठे फलों की झरबेरियाँ भी होती हैं  बस ..,


 समय की आँच पर पके क्षण धैर्य की माँग करते हैं ।


🍁


तुम आए ..,साथ रहे.., किसी ने तुम्हे समझा.., किसी ने नहीं , 

तुम्हे अलविदा कह , तुम्हें ही बाँट , तुम्हारा स्वागत करते हैं…,


समय तुम बहुत अच्छे हो , हमारी ग़लतियाँ माफ़ करते हो ।


🍁