मैंने बचपन से कहा -
“चलो ! बड़े हो जाए !”
उसने दृढ़ता से जवाब दिया -
ऐसा मत करना !
अगर हमारे बीच
बड़प्पन की दरार आई तो
एक दिन खाई बन जाएगी
तुम्हें पता तो है -
खाई को पाटना तुम्हारे और मेरे लिए
कितना मुश्किल हो जाएगा
क्योंकि..,
“गया वक़्त दुबारा नहीं लौटता ।”
🍁