जी करता है किसी से आज मिलके देखें,
कर दें उन्हें हैरान सामने जा करके देखें ।
खैर न खबर उनकी बीते जमाने से,
अपनों से मिलें और बात करके देखें ।
उनको लगा कभी हम नहीं थे उनके साथ,
करते हैं वो कितना याद जाँच करके देखें ।
दोस्ती में मिला हमें बेमालूम सा एक नाम,
तोहफे में उनका नाम उन्हीं पर रख करके देखें ।
झील के उस पार फिर निकलेगा पूरा चाँद,
फुर्सत बहुत है आज जरा टहल करके देखें ।
कौमुदी की छांव और परिजात के फूल,
दिल अजीज मंज़र को जी भर करके देखें ।
दोस्तों की महफिल में जरा बैठ करके देखें,
कुछ दिन अपनों के बीच बसर करके देखें ।
***