Copyright

Copyright © 2024 "मंथन"(https://www.shubhrvastravita.com) .All rights reserved.

मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019

"क्षणिकाएँँ"

(1)
मानो या ना मानो 
दिल की धडकनों जैसा
बेशुमार लगाव है तुम से
जेनेटिक प्रॉब्लम की सुनते ही
उसके लिए भी तो यूं ही 
बेहिसाब प्यार छलका था
जैसे तुम्हारे लिए छलकता है
प्रतिदिन… प्रतिपल...
(2)
अजीब सी 
हलचल होती है 
दूध के उबाल सी….
जब कहीं विनम्रता को
                         निर्बलता समझ
                            लिया जाता है
दादुर के वक्ता होने पर
कोयल का मौन
कोयल की कमजोरी नहीं
उसका अपना मूड है
(3)
 रिश्तों में गाढ़ापन हो तो
संबंधों में प्रगाढ़ता होती है 
ठहराव के साथ….,
फिर रक्त का गाढ़ापन
जिन्दगी के लिए
खतरनाक और उसके
ठहराव में बाधा कैसे….,
कला और विज्ञान में
यहीं मूलभूत फर्क है
तथ्यों को सत्यता की खातिर
दोनों के अपने अपने तर्क हैं

                           ✴️✴️✴️









18 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बढ़िया क्षणिकाएँ, मीना दी।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हौसला अफजाई के लिए स्नेहिल आभार ज्योति बहन !

      हटाएं
  2. सुन्दर, सार्थक, हृदयस्पर्शी...सुंदर क्षणिकाएँ
    मीना जी मैं कभी कभी सोचता हूँ क्षणिकाएँ "अधूरी" कविताएं की तरह होती है जो लेखक और पाठकों को अपने मन में कविता को पूर्ण करने की इजाज़त देती हैं !!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. संजय जी मैं अपने क्षणिका लेखन में कुछ ऐसा सोचती हूँ..."मन के गहरे भावों को छोटे से शब्द समूह में इस तरह बाँधना की बात का मर्म पढ़ते ही समझ में जाए क्षणिका होती है ।" आप बिलकुल सही हैँ बस कविता अधूरी नही होती..कम शब्दों में मन की बात होती है । बहुत बहुत आभार आपका मेरे उत्साहवर्धन के लिए ।

      हटाएं
  3. सही है विज्ञान और कला दोनों अलग अलग तरीके से सही है जैसे
    विज्ञान तो अंधेरे को अंधेरा ही कहेगा
    लेकिन कला में इसके मायने बदल जाते है परिस्थितियों के मुताबिक।
    विनम्रता को कमजोरी समझना आजकल की रीत सी हो चली है। इसी वजह से गांधी जी के सिद्धांतों पर भी न जाने कितने सवाल उठा दिए हैं।
    बेहद उम्दा।

    पधारे- शून्य पार 

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सारगर्भित विश्लेषणात्मक प्रतिक्रिया के लिए बहुत बहुत आभार रोहित जी ।

      हटाएं

  4. अजीब सी
    हलचल होती है
    दूध के उबाल सी….
    जब कहीं विनम्रता को
    निर्बलता समझ
    लिया जाता है
    दादुर के वक्ता होने पर
    कोयल का मौन
    कोयल की कमजोरी नहीं
    उसका अपना मूड है...
    बहुत सुन्दर सृजन मीना दी |

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. उत्साहवर्धन के लिए हृदयतल से आभार प्रिय अनीता बहन !

      हटाएं
  5. जब कहीं विनम्रता
    निर्बलता समझ
    लिया जाता है
    दादुर के वक्ता होने पर
    कोयल का मौन
    कोयल की कमजोरी नहीं
    उसका अपना मूड है
    वाह!!!!
    सुन्दर,सार्थक एवं लाजवाब क्षणिकाएं

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपकी प्रतिक्रिया सदैव मनोबल वर्धन करती है सुधा जी !
      असीम और सस्नेह आभार आपका ।

      हटाएं
  6. बहुत खूब ...
    कला और विज्ञान दोनों के अपने तर्क होते हैं और यही तर्क विपरीत होते हुए भी अपना अपना आनंद रखते हैं ... तीनों क्षणिकाएं प्रभावी ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपकी हौसला अफजाई सदैव उत्साहवर्धन करती है हार्दिक आभार नासवा जी ।

      हटाएं
  7. बहुत ही सुंदर और गहरे भाव पिरोते हैं आपने हर क्षणिका में ।
    भाव स्पष्ट और प्रभावशाली।
    वाह अप्रतिम।

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत बहुत आभार कुसुम जी ! आपकी ऊर्जात्मक प्रतिक्रिया सदैव सृजन को सार्थकता देती है । सस्नेह..

    जवाब देंहटाएं
  9. दादुर के वक्ता होने पर
    कोयल का मौन
    कोयल की कमजोरी नहीं
    उसका अपना मूड है
    वाह ! बहुत सार्थक बात प्रिय मीना जी | वाचालता के आगे मौन एक पर्वत सरीखी शक्ति रखता है | सभी क्षणिकाएं सार्थक और पठनीय | सस्नेह ==

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. लिखना सफल हुआ आपकी उर्जात्मक प्रतिक्रिया से रेणु
      बहन ! हृदय से बहुत बहुत आभार । सस्नेह...

      हटाएं

मेरी लेखन यात्रा में सहयात्री होने के लिए आपका हार्दिक आभार 🙏

- "मीना भारद्वाज"