Copyright

Copyright © 2024 "मंथन"(https://www.shubhrvastravita.com) .All rights reserved.

रविवार, 21 मई 2017

“क्षणिकाएँ”

                     (1)
कल के साथ जीना कोई बुराई नही
आज की  नींव कल पर धरी है।
आज की सीख कल  काम आएगी फिर
कल को छोड़ अधर-झूल में कैसे जीया जाए।
                      (2)
यादें और पतंग एक जैसी ही होती हैं
डोर से टूट कर एक शाख पर अटकती है ,
तो दूसरी दिल और दिमाग मे ।
बस एक हल्का सा झोंका …..,और
हिलोर खा बैठी।
                      (3)
तारीफ भी अजीब‎  चीज है
इन्सान को चने के झाड़ पर चढ़ा देती है।
उसका तो कुछ नही बिगड़ता
शामत चने के झाड़ की आती है।

        ×××××××

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मेरी लेखन यात्रा में सहयात्री होने के लिए आपका हार्दिक आभार 🙏

- "मीना भारद्वाज"