बस पीछे की ओर दौड़ता है ।
पहली बारिश में गिरी पानी की बूंदें,
बूंदों की नमी चेहरे पे खोजता है ।
धरती पे बिछी ओलों की चादर
गीली हथेली में ठिठुरन को खोजता है ।
मानता ही नही मन,
बस पीछे की ओर दौड़ता है ।
आँगन में झुकी आम के पेड़ की डाली,
नई शाखों में पुरानी बौर ढूंढ़ता है ।
मानता ही नही मन,
बस पीछे की ओर दौड़ता है ।
XXXXX
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
मेरी लेखन यात्रा में सहयात्री होने के लिए आपका हार्दिक आभार 🙏
- "मीना भारद्वाज"