मेघों से ढकी वादियाँ
हवाओं में गुनगुनाहट।
भंवरों का गुंजन
फूलों की मुस्कुराहट।
खगों का कलरव
वृक्षों के पत्तों की मरमराहट।
खामोश फिज़ाओं में
जीवन की सुगबुगाहट।
चहुँ ओर फैली है
रोशनी की जगमगाहट।
कहो प्रकृति देवी!
आपके आंगन में आज
किसके आने की है आहट।
XXXXX
sundar rachna !
जवाब देंहटाएंहिन्दीकुंज,Hindi Website/Literary Web Patrika
Thanks Ashutoshji.
जवाब देंहटाएं